South Africa Squad : भारत के खिलाफ तीनो फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का एलान, टीम में हुए बड़े बदलाव

IND vs SA : भारत के खिलाफ 10 दिसंबर से तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है, आपको बता दे की टी20 फॉर्मेट और वनडे फॉर्मेट से टेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा को बहार रखा गया है।

साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान

टीम इंडिया 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर होने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वायड का ऐलान कर दिया है। आपको बता दे टेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा को टी20 सीरीज और वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। साउथ अफ्रीका टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा है, इसलिए टी20 सीरीज और वनडे सीरीज की कप्तानी एडेन मार्करम को सोंपी गई है, लेकिन टेस्ट सीरीज की कप्तानी टेम्बा बावुमा ही करेंगे।

साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से टी20 सीरीज से होगी, इस दौरे का आखिरी मैच 7 जनवरी 2024 को टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी20 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

टेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा हुए बहार

टीम इंडिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है। टी20 सीरीज और वनडे सीरीज से टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को आराम दिया गया है। टेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा है। इसलिए टी20 और वनडे सीरीज की कप्तानी एडेन मार्करम करते हुए नजर आएंगे। लेकिन टेस्ट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ही होंगे।

युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को भी अपने स्क्वाड में शामिल किया है। साउथ अफ्रीका स्क्वाड में डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी जैसे सीनियर खिलाड़ी है, लेकिन इन सीनियर खिलाड़ी के अलावा युवा खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। इस स्क्वाड में तेज गेंदबाज ओटीनील बार्टमैन, ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना, बल्लेबाज डेविड बेडिंघम और तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। 

South Africa Squad

टी20 सीरीज के लिए

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटीनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रिट्ज्के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवैन फेरीरा, रिजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टबस और लीजाड विलियम्स।

वनडे सीरीज के लिए

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटीनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, रिजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियाना मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रेसी वेन डर डुसेन, काइल वेरेन और लीजाड विलियम्स।

टेस्ट सीरीज के लिए

टेम्बा बावुमा (कप्तान),  डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टबस और काइल वेरेन।

यह भी पढ़े :

IND vs SA : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, बदल गया टीम का कप्तान, रोहित-विराट टीम से बाहर

 

 

1 thought on “South Africa Squad : भारत के खिलाफ तीनो फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का एलान, टीम में हुए बड़े बदलाव”

Leave a comment